4
जालंधर | लम्मा पिंड चौक के पास क्रिश्चियन मोहल्ला में बारिश के कारण छत का एक हिस्सा गिर गया। थॉमस ने कहा कि मलबा गिरने से मकान में रखे सामान का भी नुकसान हुआ है। पूर्व कौंसलर निर्मल सिंह ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है। इसी तरह बारिश से कोट मोहल्ला में एक पुराना मकान गिर गया।