लव बाइट, जिसे आमतौर पर ‘हिक्की’ कहा जाता है, प्यार और जुनून का एक छोटा सा निशान होता है. यह सिर्फ शरीर पर पड़ा एक निशान नहीं होता, बल्कि उस पल की याद भी होता है, जब भावनाएं शब्दों से आगे बढ़ जाती हैं. वैसे तो प्यार में अपने पार्टनर को हिक्की देना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लव बाइट आपकी हेल्थ को भी प्रभावित कर सकती है? जी हां, लव बाइट में खून का थक्का जमना, त्वचा का नीला पड़ना और सूजन जैसी समस्याओं के अलावा भी आपको कुछ गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
क्या है लव बाइट और यह कैसे बनती है?
लव बाइट तब बनती है, जब स्किन पर बहुत तेजी से या जोर से चूसा या काटा जाता है. इससे त्वचा के नीचे की खून की छोटी धमनियां (खून की नसें) टूट जाती हैं और खून रिसकर स्किन के नीचे जमा हो जाता है. इससे लाल या बैंगनी रंग का निशान बन जाता है. यह निशान आमतौर पर कुछ दिनों से लेकर एक या दो हफ्ते में अपने आप ठीक हो जाता है.
लव बाइट से जुड़ीं हेल्थ प्रॉब्लम
हालांकि ज्यादातर लव बाइट्स हानिरहित होती हैं, लेकिन कुछ मामलों में इनसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
खून का थक्का जमना: अगर हिक्की बहुत जोर से और लंबे समय तक दी गई हो, तो यह शरीर के उस हिस्से में, खासकर गर्दन के पास, खून का थक्का जमने का कारण बन सकती है. दुर्लभ मामलों में, यह खून का थक्का टूटकर दिमाग तक पहुच सकता है और स्ट्रोक का कारण बन सकता है. ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन यह एक गंभीर जोखिम है, खासकर उन लोगों में जिन्हें खून के थक्के जमने की पहले से कोई समस्या हो.
स्किन का नीला पड़ना और सूजन: यह लव बाइट का सबसे आम प्रभाव है. खून की नसें टूटने के कारण त्वचा नीली या बैंगनी पड़ जाती है और हल्की सूजन भी आ सकती है. यह आमतौर पर दर्दनाक नहीं होता, लेकिन दिख सकता है.
इंफेक्शन का खतरा: अगर स्किन कट जाए या टूट जाए तो बैक्टीरिया अंदर जा सकते हैं और इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं. ऐसा तब हो सकता है जब हिक्की देने वाला व्यक्ति दांतों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करें या उस जगह की साफ-सफाई ठीक न हो.
हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस का फैलाव: यदि हिक्की देने वाले व्यक्ति को मुंह में कोल्ड सोर (हर्पीस वायरस के कारण होने वाले छाले) हों, तो यह वायरस हिक्की के माध्यम से दूसरे व्यक्ति की त्वचा पर फैल सकता है. इससे उस जगह पर छाले या घाव हो सकते हैं.
दर्द और असुविधा: ज्यादातर लव बाइट्स दर्दनाक नहीं होतीं, लेकिन कुछ लोगों को उस जगह पर हल्का दर्द, खुजली या संवेदनशीलता महसूस हो सकती है.
लव बाइट से जुड़े जोखिमों को कैसे कम करें?
ज्यादा जोर न लगाएं: हिक्की देते समय बहुत ज्यादा जोर या दबाव न डालें.
लंबी हिक्की न दें: एक ही जगह पर बहुत देर तक चूसे या काटे नहीं.
साफ-सफाई का ध्यान रखें: त्वचा पर हिक्की वाली जगह को साफ रखें.
गर्दन के संवेदनशील हिस्सों से बचें: गर्दन के उन हिस्सों से बचें, जहां बड़ी रक्त वाहिकाएं होती हैं, जैसे कैरोटिड धमनी.
अगर समस्या हो तो डॉक्टर से मिलें: अगर हिक्की वाली जगह पर बहुत ज्यादा दर्द हो, सूजन हो, कोई गांठ महसूस हो, या लालिमा फैलने लगे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
ये भी पढ़ें: जरा-सा कुछ लगते ही निकल जाती है चीख, जानें किस बीमारी से पैरों में होती है यह तकलीफ
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.