लुधियाना| लाइट इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़े साइकिल, साइकिल पार्ट्स और ई-रिक्शा कारोबारियों को केंद्र सरकार से राहत की उम्मीद जगी है। ऑल टाइप इंडस्ट्रियल यूनियन (एटीआईयू) अध्यक्ष पंकज शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर समस्याएं रखीं। शर्मा ने कहा- इंडस्ट्री ई-बाइक और ई-रिक्शा की ओर बढ़ रही है, लेकिन सरकारी मदद के अभाव में यह बदलाव धीमा है। उन्होंने पीआईएल, टीयूएफएस और सीएलसीएसएस जैसी योजनाएं दोबारा शुरू करने की मांग की। साथ ही आधुनिक टेस्टिंग मशीनें उपलब्ध कराने की अपील की, ताकि भारतीय सामान अंतरराष्ट्रीय बाजार में टक्कर दे सके। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि लुधियाना में टेस्टिंग लैब और तकनीकी उन्नयन के लिए फंड जल्द जारी होंगे।
लाइट इंजीनियरिंग उद्योग को राहत की उम्मीद, शहर में बनेगी टेस्टिंग लैब
2