लालबाग महागणपति जुलूस में बिना इजाजत उड़ाए जा रहे ड्रोन, 5 लोगों पर केस दर्ज

by Carbonmedia
()

मुंबई के लालबाग इलाके में महागणपति आगमन जुलूस के दौरान बिना किसी अधिकृत अनुमति के ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है. इस मामले में कालाचौकी पुलिस ने पांच युवकों पर मामला दर्ज करते हुए तीन ड्रोन ज़ब्त कर लिए हैं.
यह घटना रिजॉयस होटल के पास घटी, जहां आकाश में उड़ते ड्रोन पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस उपनिरीक्षक धनंजय व्यवहारे ने मौके पर पंचों की मौजूदगी में तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन जब्त किए.
आरोपियों को हिरासत में लेकर जारी किया गया नोटिसपुलिस जांच में सामने आया कि जिन युवकों ने ड्रोन उड़ाए थे, उनकी पहचान दीपेश जयंत राठौड़, जय मनीष राठौड़, ओंकार उमेश तटकरे, संजोग संतोष कोलिस्ते और यश दीपक कदम के रूप में हुई है. सभी को हिरासत में लेकर नोटिस जारी कर दिए गए हैं.
जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए उड़ाए गए ड्रोन प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे महागणपति जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन पुलिस आयुक्त द्वारा 3 जुलाई को जारी आदेश के तहत किसी भी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाइडर, माइक्रोलाइट विमान और एयर बैलून उड़ाने पर सख्त प्रतिबंध लागू है.
पुलिस ने जब्त कर लिए ड्रोनकालाचौकी पुलिस ने तीनों ड्रोन को पंचनामा कर ज़ब्त कर लिया है. पुलिस ने कहा, “बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई तय है. त्योहारों और सार्वजनिक आयोजनों के दौरान सभी को नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.”
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आयोजन या समारोह में भाग लेने से पहले नियम और दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी लें और उसका पालन करें, ताकि त्योहार उल्लास के साथ और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके.
यह भी पढ़ें: Mumbai Local Train: मुंबई लोकल में बड़ा बदलाव? 15 डिब्बों वाली ट्रेनों की बढ़ेगी संख्या! जानें- पूरी डिटेल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment