आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. लोगों के बीच जाकर मिल रहे हैं. पिता लालू यादव के अंदाज में वो बात कर रहे हैं. बीते गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को वे महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो प्रचार अभियान की शुरुआत भी इसी क्षेत्र से की है.
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए वे एक तरफ जहां मौजूदा विधायक मुकेश रोशन पर बरसे तो दूसरी ओर भाई तेजस्वी यादव को भी चैलेंज किया. तेज प्रताप के बयान से ऐसा लग रहा है कि लालू परिवार में चुनावी महाभारत शुरू है. महुआ में एक पत्रकार के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, “तेजस्वी को हमने अर्जन माना था… तेजस्वी जी मुरली बजाकर दिखाएं.. मान जाएंगे हम अर्जुन हैं वो कृष्ण हैं.”
मेरे अंदर लालू यादव का खून: तेज प्रताप यादव
सभा के दौरान तेज प्रताप यादव ने लोगों से खुद को जिताने की अपील की. कहा कि मुझे जिताने का मतलब है, लालू को जिताना. तेज प्रताप यादव ने कहा, “मेरे अंदर किसका खून है… लालू यादव का खून है, तो आप समझिए कि अगर आप हमको जिताते हैं तो समझिए लालू यादव को जिताने का काम करते हैं.”
विधायक मुकेश रोशन को बताया बहरूपिया
दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव ने महुआ के मौजूदा आरजेडी विधायक मुकेश रोशन का नाम लिए बिना उन्हें बहरूपिया बताया. कहा कि यहां पर बहुत सारा बहरूपिया भी घूम रहा है. बच्चे की तरह रोने लगता है. तो जब भी वो बहरूपिया रोए तो आप लोग झुनझुना दे दीजिए. इसलिए कोई बहरूपिया के चक्कर में नहीं पड़ना है. तेज प्रताप यादव का निशाना यहां आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन पर था.
वहीं तेज प्रताप ने कहा कि हमने मेडिकल कॉलेज दिया. इस बार जो लोग रोड पर सब्जी बेचते हैं, उनके लिए पक्का मकान का बाजार होगा. कहा कि जिताइएगा तो बिजली भी फ्री कर देंगे. तेज प्रताप यादव कई गाड़ियों के काफिले के साथ महुआ पहुंचे थे. यहां मंदिर में पूजा-अर्चनी की. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया था.
लालू परिवार में चुनावी महाभारत शुरू! तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को क्यों किया चैलेंज?
3