लाहौर कलंदर्स ने जीता तीसरा PSL खिताब:कुसल परेरा बने मैच विनर,नाबाद 62 रन की पारी खेली

by Carbonmedia
()

लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हरा कर तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता।
PSL के 10 वें सीजन का लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में क्वेटा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 201 रन बनाए। वहीं लाहौर कलंदर्स ने एक गेंद शेष रहते हुए 204 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।
श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा (62) और लोकल बल्लेबाज मोहम्मद नईम (46) ने लाहौर की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, शाहीन अफरीदी ने 24 रन देकर विकेट लिया। क्वेटा की ओर से हसन नवाज ने 76 रन की पारी खेली
क्वेटा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। क्वेटा की ओर से हसन नवाज टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 43 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। शाहीन ने 3 और सलमान- हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए
लाहौर कलंदर्स की ओर से कप्तान शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। वहीं, सलमान मिर्जा, हारिस रउफ ने 2-2 विकेट लिए। अफरीदी ने 4 ओवर में 24 रन दिए। वहीं सलमान ने 51 और रउफ ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा सिकंदर रजा ने 1 ओर राशिद हुसैन ने भी एक विकेट लिए। 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की अच्छी शुरुआत
202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत अच्छी रही। फखर जमान और मोहम्मद नईम ने टीम को बेहतर शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। जमान 11 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद नईम ने 27 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के की मदद से 27 गेंदों पर 46 रन बनाए। जबकि, अब्दुल्ला शफीक ने 28 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के दम पर 41 रन की पारी खेली। आखिरी में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा ने 31 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 62 रन बनाकर टीम का जीत दिलाई। भानुका राजपक्षा ने 14 और सिकंदर रजा ने 7 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 22 रन ठोके। __________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… हैदराबाद ने IPL में बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर: क्लासन ने जड़ा तीसरा सबसे तेज शतक, SRH ने पांचवीं बार 250+ स्कोर बनाया; मोमेंट्स-रिकार्ड्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से हरा दिया। रविवार को रिकार्ड्स का दिन हैदराबाद के नाम रहा। टीम ने IPL का तीसरा हाईएस्ट टोटल बनाया। हेनरिक क्लासन तीसरे जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरियन बने। सुनील नरेन टी-20 में किसी टीम के लिए हाईएस्ट विकेट लेने वाले बॉलर बने। विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक से ट्रैविस हेड का कैच छूटा, उन्होंने 76 रन बनाए। पूरी खबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment