लिवर कैंसर की 14 घंटे की सर्जरी के बाद अब कैसी है दीपिका कक्कड़ की तबीयत? पति शोएब ने दिया अपडेट, बोले- ‘हम घबरा गए थे…’

by Carbonmedia
()

Dipika Kakar Health Update: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है. वहीं अब उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम में अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है और बताया है कि एक्ट्रेस 14 घंटे की सर्जरी के बाद आईसीयू से बाहर आ गई हैं. उन्होंने फैंस की प्रार्थनाओँ के लिए थैंक्यू भी किया है.  


आईसीयू से रूम में शिफ्ट हुईं दीपिका कक्कड़
यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक व्लॉग में शोएब इब्राहिम ईद-उल-अजहा से पहले अपना रोजा तोड़ते हुए नजर आते हैं.  व्लॉग में शोएब आगे कहते हैं, “अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है कि दीपी आईसीयू से बाहर आ गई है, आज रूम में है साथ मैं. सारी चीजें ठीक हैं अभी. बस तीन दिन थे वो आईसीयू में और दिन पर दिन उसकी कंडीशन अच्छी होती गई है और आज डॉक्टरों ने बोला कि आप बहुत बेहतर हैं. अब आईसीयू से हम आपको शिफ्ट कर रहे हैं और रूम में ले जा रहे हैं. शाम के आस-पास उसे शिफ्ट किया है रूम मे.  बस यहां पे वो 3 4 या 5 दिन, जितने भी दिन बोलते हैं डॉक्टर अभी यहां पे रहेगी वो. क्योंकि सर्जरी जो है वो मेजर है.”


लंबी सर्जरी के चलते घबरा गए थे घरवाले
शोएब आगे कहते हैं, “ आई थिंक मैं जो स्टोरी पोस्ट की थी वो आपने देखी होगी. 14 घंटे दीपी ओटी में थीं. वो एक बहुत ही मुश्किल वक्त था. पता था कि डॉक्टर बोल रहे है कि शाम हो सकती है, इतना आईडिय़ा था लेकिन साढ़े 8 बजे मैं दीपिका को ओटी में छोड़कर आया था और वो 11.30 बाहर निकली, मैं उससे लकर आया था और वो भी जब उसे आईसीयू में शिफ्ट किया. 6-7 बजे के बाद मुझे भी पैनिक होने लगा था. घर में सब घबरा गए थे. अंदर से ऐसी कुछ खबर आ नहीं रही थी और एक ऐसा होता है ना कि घर में कभी किसी की ऐसी सर्जरी देखी नहीं थी सुना था कि कभी-कभी ऐसी बड़ी सर्जरी भी होती हैं. इसलिए 5-6 बजे के बाद पैनिक हो गया था.


लेकिन एक चीज की तसल्ली थी कि डॉक्टर सोमनाथ जो यहां लिवर ट्रांसप्लांट के सर्जन हैं उनके अंडर में जो डॉक्टर संकेत हैं उन्होंने कहा था कि अगर हम ओटी से बाहर नहीं आए तो समझना की सब सही जा रहा है.तो इसलिए माइंड में ये भी चीज थी कि नहीं आ रहे हैं तो इसका मतलब है सब ठीक है. सर्जरी अच्छी रही, सब कुछ अच्छा रहा, बस इंतजार है कि दीपिका की रिकवरी होती जाए और हो भी रही है. पहले दिन से देखा जाए तो आज वो काफी बेहतर हैं. इसलिए उसे आईसीयू से शिफ्ट कर दिया है. लेकिन अभी स्टिचिस में पेन है.


शोएब ने फैंस का किया शुक्रिया
इसके बाद शोएब ने सभी को शुक्रिया किया और कहा कि मैं दिल से शुक्रिया करता हूं कि आप सब ने बहुत दुआएं की. अपने-अपने तरीके से आप सबने प्रेयर की है. हर एक शख्स को जिसने दीपिका के लिए एक बार भी प्रेयर की होगी उसके लिए दिल से शुक्रिया. आप सभी की ही दुआओं का नतीजा है कि दीपिका आज बिल्कुल सेफ है. सर्जरी बहुत अच्छे से हुई. उसका जो ट्यूमर था वो बाहर आ गया है.



दीपिका की गॉल ब्लेडर की भी हुई सर्जरी
शोएब ने आगे ये भी बताया कि दीपिका का गॉल ब्लैडर भी निकाला गया है क्योकि उसमें स्टोन था. लिवर में ट्यूमर था इसलिए लिवर का भी कुछ पार्ट कट किया गया है. डॉक्टर ने ये भी कहा है कि इसमें कोई ज्यादा स्ट्रेस लेने वाली बात नहीं है. लेकिन इसके बाद बहुत ज्यादा ध्यान रखना है. बहुत ज्यादा ख्याल रखना है. ताकि रिकवरी अच्छे से हो.


 दीपिका के बिना बेटे रूहान ने गुजारी तीन रातें
शोएब ने आगे कहा कि बेटा रूहान भी ठीक है. वो कहते हैं कि अगर ऊपर वाला आपको एक तकलीफ देता है तो उससे निकलने के लिए मजबूत भी बनाता है. अल्लाह का इतना शुक्र है कि उसने रूहान को इतना सब्र दिया है कि उसने तीन रात दीपिका के बिना घर पर निकाली है. वो घर पर सबके साथ ठीक है. बस कल रात में वो रोया है तो आज उसको दीपिका से मिलने के लिए बुला लिया था. वो यहां रहा और शाम को वो दीपिका से मिला और वो यहां खेला. इसके बाद शोएब ने एक बार फिर फैंस का और वेलविशर्स का थैंक्यू कहा.


 


ये भी पढ़ें :-Housefull 5 Box Office Collection Day 1: 21 फिल्मों को पछाड़ ‘हाउसफुल 5’ बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment