लुधियाना के थाना जोधा क्षेत्र के गांव सहोली में देर रात कार सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। पीड़ित अमरीक सिंह ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पर मौजूद थे, तभी एक स्विफ्ट कार उनके घर के बाहर आकर रुकी। उसमें सवार चार बदमाशों में से तीन युवक कार से उतरे। जैसे ही उन्होंने दरवाजे से झांककर देखा, बदमाशों ने उनके घर की ओर फायरिंग कर दी। पुलिस की कार्रवाई, एक गिरफ्तार
थाना जोधा के एसआई गुरचरण सिंह ने बताया कि मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन अज्ञात समेत चार आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ कली, जो गांव तुगल सुधार का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। हथियार और मकसद की जांच जारी
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच की जा रही है कि फायरिंग में इस्तेमाल हथियार अवैध था या लाइसेंसी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने फायरिंग किस मकसद से की थी। बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
लुधियाना के गांव में रात को गोलियां चलीं:चार बदमाश कार में आए, घर के बाहर फायरिंग की, एक पकड़ा गया, 3 फरार
3