पंजाब के लुधियाना में देर रात जगेड़ा नहर पुल मलेरकोटला रोड पर महिंद्रा पिकअप गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में कुल 24 से 26 लोग सवार थे। सभी लोग माता नैना देवी के दर्शन करके वापस अपने गांव मानकवाल लौट रहे थे। पिकअप गाड़ी ओवरलोड थी किसी वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नहर में जा गिरी। लोगों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने मचाया शोर,रात 2 बजे चला रेस्क्यू लोगों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग इक्ट्ठे हुए। लोगों ने शोर मचाया और तुरंत जिला प्रशासन को सूचित किया। घटना स्थल रात 2 बजे तक रेस्क्यू जारी रहा। हादसे में अभी तक 2 बच्चों सहित 4 लोगों के मरने की सूचना है। फिलहाल अभी 3 से 4 लोग लापता होने की सूचना है। जगेड़ा नहर में देर रात तक गोताखोरों की टीम बहे हुए लापता लोगों की तलाश में जुटी रही। मृतकों की पहचान जरनैल सिंह (52), मंजीत कौर (58), सुखमन कौर (डेढ़ साल) और आकाशदीप सिंह (8) के रूप में हुई है। मरने वाले सभी गांव मानकवाल के रहने वाले है। घायलों में सरबजीत कौर, सुरिंदर सिंह, जसविंदर कौर, सरबजीत कौर, स्वर्णजीत कौर, भाग सिंह, काका सिंह, कमलजीत कौर, संदीप कुमार निवासी हुसैनपुरा शामिल है। मृतकों के शवों को रात 2 बजे सिविल अस्पताल लुधियाना की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन, एसएसपी ज्योति यादव और विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा डेहलों सिविल अस्पताल में पहुंचे। डिप्टी कमिश्नर ने घायल लोगों का हाल जाना और डाक्टरों से पूरे मामले की जानकारी ली। ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसे,4 लोगों ने दम तोड़ा-डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन ने कहा-जगेड़ा पुल पर ये हादसा हुआ है। पिकअप गाड़ी में लोग सवार थे। सभी माता नैना देवी जी से दर्शन करके आ रहे थे। अभी तक की जानकारी मुताबिक गाड़ी में कुल 24 लोग सवार थे। गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी नहर में पलट गई। करीब 22 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई है। अभी पता चल रहा है कि 2 लोग लापता भी है जिन्हें ढूंढा जा रहा है। सभी लोग मानकवाल और आस-पास के गांवों के रहने वाले है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पतालों में और प्रशासन को अलर्ट कर लिया था। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। पता चला है कि गाड़ी ओवरलोड थी जिस कारण ये हादसा हुआ है। कई घायल लोग प्राथमिक उपचार करवाकर अपने घर भी जा चुके है। 13 मरीजों को लोग लाए अस्पताल-एसएमओ राजेश गर्ग डेहलों सिविल अस्पताल के एसएमओ राजेश गर्ग ने कहा-हमारे पास कुल 13 मरीज यहां आए है। जिनमें से 2 बच्चों और एक महिला और पुरुष की मौत हो चुकी है। ये चारों मृतक अवस्था में ही अस्पताल लाए गए थे। 4 मरीज दाखिल है और 4 मरीज प्राथमिक उपचार लेकर घर चले गए। सभी मरीज खतरे से बाहर है। एक मरीज को सिविल अस्पताल भी रेफर किया है। लापता लोगों को ढूंढ रहा प्रशासन-एसएसपी डा. ज्योति यादव एसएसपी डा. ज्योति यादव ने कहा कि करीब पौने 10 बजे हमें सूचना मिली थी कि जगेड़ा नहर में एक टेंपू सवारियों से भरा पलट कर गिर गया है। टेंपू में कुल 24 लोग और 1 ड्राइवर था। डाक्टरों के मुताबिक 4 लोगों की मौत हादसे में हो गई है। आधिकारिक रिकार्ड मुताबिक अभी 2 लोग लापता है। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। ओवरलोडिंग के कारण ही ये हादसा हुआ है। मौका देखा है गाड़ी भी गलत साइड से आई नजर आ रही है। फिलहाल रेस्क्यू अभी जारी है। हर पल की रिपोर्ट ले रहे सीएम मान-विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा-माता नैना देवी के दर्शन करके संगत आ रही थी। वापसी में सभी ने गुरुद्वारा राड़ा साहिब में लंगर प्रसाद छका है। जिसके बाद वह वहां से चले। पता चला कि किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू में जुट गए है। दुखद सूचना है कि 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हुई है। कुछ लोग लापता है। अभी सर्च चल रहा है। घटना की सूचना तुरंत मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी दे दी है। वह खुद पल-पल की रिपोर्ट अधिकारियों से ले रहे है। सरकार घायलों की हर तरह से मदद करेगी। 26 जुलाई को गांव से माता नैना देवी के दर्शन करने गए थे लोग-सरपंच केसर सिंह गांव मानकवाल के सरपंच केसर सिंह ने कहा-26 जुलाई को गांव के कुल 26 लोग पिकअप महिन्द्रा गाड़ी में माता नैना देवी में दर्शन करने गए थे। कुछ घायलों को अहमदगढ़ मंडी रेफर किया गया है। कुछ को लुधियाना और खन्ना अस्पताल में भी भेजा है। हमें जो सूचना मिली है कि हमारे 5 से 6 लोग लापता है। अभी तक 16 से 17 लोग ही मिले है।
लुधियाना के जगेड़ा नहर में गिरी ओवरलोड पिकअप गाड़ी:नैना देवी से लौट रहे थे श्रद्धालु,2 बच्चों सहित 4 की मौत,कई लापता,रेस्क्यू जारी
1