पंजाब के लुधियाना में आज भारतीय किसान यूनियन एकता के प्रमुख नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पहुंचे। उन्होंने एक निजी प्रोग्राम दौरान प्रेस कान्फ्रेंस भी की। डल्लेवाल ने प्रदेश सरकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि किसानों की जमीनों को वह नहीं लेने देंगे। किसानों की जमीनों के लिए चाहे उन्हें मरना ही क्यों ना पड़ जाए। एकजुट होकर किसान लडेंग़े लैंड पुलिंग की लड़ाई डल्लेवाल ने कहा कि सभी किसान जत्थेबंदियां इस मामले को लेकर गंभीर है और एकजुट हो रही है। सरकार की धक्केशाही के खिलाफ प्रत्येक जत्थेबंदी दीवार की तरह खड़ी है। दिल्ली का मोर्चा भी सभी किसान जत्थेबंदियों ने मिलकर लड़ा था। मुख्यमंत्री भगवंत मान मुझे जवाब दे कि जब लैंड पुलिंग लेकर आए थे तो पहले 30 हजार रुपए वार्षिक देने की बात कही थी। उसके बाद फिर मान ने 50 हजार रुपए वार्षिक देने का ऐलान किया। फिर किसानों से कहा कि आप अपनी फसल भी बीज सकते हो। फिर कहा कि 1 लाख रुपए वार्षिक देंगे और प्रत्येक वर्ष 10 फीसदी बढ़ौत्री भी करेंगे। किसान एकजुट होकर आवाज उठा रहे है तभी सरकार किसान हित में बयान दे रही है। सरकार ने लोगों से लैंड पुलिंग मामले में कई बातें छिपाई मोहाली में लैंड पुलिंग सरकार ने की थी जिससे किसान पहले ही बरबाद हो गए है। 1 करोड़ की जमीन का 4 करोड़ सरकार को देना चाहिए यदि नहीं देते तो किसानों से यह ठगी है। सरकार ने किसानों से कई बातें छिपाई है। डल्लेवाल ने कहा- सरकार ने लोगों को बिल्कुल नहीं बताया कि लैंड पुलिंग किसानों ले। किसी को नही बताया कि सरकार 75 फीसदी फ्री लैंड पुलिंग लेगी और 25 फीसदी लोगों के लिए है। 60 फीसदी डिवेलमेंट चार्ज लगेगा। जिस व्यक्ति ने 2 किले जमीन ली है यदि उसने अपनी जमीन पर कंस्ट्रक्शन या बिजाई नहीं की उसे 500 रुपए रोजाना का चार्ज पड़ेगा। यदि 15 वर्ष जमीन ऐसे ही रही तो किसान अपनी जमीन भी गवा लेगा। हालातों के मुताबिक सरकार के खिलाफ हम हर लड़ाई लड़ेगे।
लुधियाना पहुंचे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल:सरकार को जमीन नहीं लेने देंगे चाहे मरना ही क्यों ना पड़े,समस्त जत्थेबंदियां हो रही एकजुट
1