पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एक कांट्रेक्ट किलिंग की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक प्रापर्टी कारोबारी को निशाना बनाना था। पुलिस इस मामले में अभी लगातार जांच कर रही है। पुलिस को आरोपियों से नकदी भी मिली है। प्रेम सिंह बब्बर ने पुलिस से संपर्क कर मांगी थी सुरक्षा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा कहा कि एक व्यक्ति प्रेम सिंह बब्बर ने पुलिस से संपर्क कर अपनी जान व माल की सुरक्षा की मांग की थी, क्योंकि कुछ आरोपियों द्वारा उसकी हत्या की योजना बनाई जा रही थी।सूचना के आधार पर एसीपी डिटेक्टिव-1 हर्षप्रीत सिंह, सीआईए इंचार्ज कुलवंत सिंह व थाना सदर की एसएचओ अवनीत कौर के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं ताकि प्रेम सिंह की जान की हिफाजत के साथ-साथ आरोपियों को भी पकड़ा जा सके। CP शर्मा ने बताया कि अमित कुमार ने ही बाकी आरोपियों को प्रेम सिंह की हत्या के लिए उकसाया और उन्हें 3 लाख रुपए की सुपारी भी दी। पुलिस टीमों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपए, 2 दात व दो अवैध हथियार बरामद किए गए जिनसे हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड अमित कुमार पर पहले से ही IPC और Arms Act के तहत दो एफआईआर दर्ज हैं। वहीं, सिमरनजीत सिंह के खिलाफ NDPS एक्ट व IPC की धारा 379B के तहत तीन एफआईआर दर्ज हैं। आरोपी तजिंदर सिंह उर्फ पाला के खिलाफ NDPS एक्ट, जुआ अधिनियम और IPC की धारा 304 के तहत 8 केस दर्ज हैं। CP शर्मा ने बताया कि मास्टरमाइंड अमित कुमार ने सिमरनजीत सिंह उर्फ बग्गा को अपने बसंत सिटी स्थित ऑफिस में बुलाया, जहां यह सौदा और पेमेंट हुआ। इसके बाद सिमरनजीत ने तजिंदर उर्फ पाला से संपर्क किया, जिसने लक्खा और किशन को इस योजना में शामिल किया। हत्या की यह साजिश पुरानी रंजिश और भूमि विवादों के चलते रची गई थी, जिसमें आरोपी अमित कुमार कानूनी मामलों में बढ़ती दुश्मनी का बदला लेना चाहता था। पुलिस ने आरोपी अमित कुमार, सिमरनजीत सिंह उर्फ बग्गा, तजिंदर सिंह उर्फ पाला, लखा (सभी निवासी सीआरपीएफ कॉलोनी फेज-1 दुगरी) और किशन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लुधियाना पुलिस ने किया कांट्रेक्ट किलिंग का खुलासा:प्रॉपर्टी डीलर को बनाना था निशाना,रेकी करते दिखे आरोपी,पुलिस ने 3 दबोचे
1