लुधियाना के जगराओं में नगर कौंसिल की चुनिंदा कार्रवाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांधी नगर में कौंसिल की जमीन पर बने एक घर को गिराने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राना ने ईओ की कार्रवाई को दोहरी नीति बताया है। उन्होंने कहा कि सुभाष गेट के पास अवैध रूप से काटी गई कालोनी समेत अन्य जगहों हुए अवैध कब्जों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रधान के अनुसार, इस मामले में उन्होंने पहले भी शिकायत की थी। कौंसिल कर्मियों ने कालोनी से सामान भी उठाया था, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। कर्मियों को कार्रवाई करने से किस ने रोका और क्यों रोका है। अब पूरे शहर निवासियों को पता चलेगा। ईओ की मिलीभगत का आरोप कौंसिल प्रधान ने कहा कि गांधी नगर में अवैध कब्जा छुड़वाना सही है। लेकिन अन्य कब्जों पर मौन क्यों है। पार्षद रविंदरपाल राजू ने ईओ सुखदेव सिंह रंधावा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शहर में अवैध कालोनियां ईओ की मिलीभगत से काटी गई हैं। टैक्स कम करने पर ली गई रिश्वत का जिक्र उन्होंने टैक्स कम करने पर ली गई रिश्वत का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे टैक्स के नाम पर वसूली के खेल का खुलासा किया। वैसे ही अवैध कालोनियां काटने को लेकर खेले गए खेल का खुलासा होगा। कौंसिल प्रधान ने इस मुद्दे पर कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई सिर्फ वहीं होती है जहां से कुछ नहीं मिलता। खुद विजिलेंस विभाग को देंगे शिकायत पार्षद राजू ने कहा कि अब वह खुद विजिलेंस विभाग को सबूतों के साथ शिकायत देंगे। अगर फिर भी कार्रवाई नही हुई तो मामले को कोर्ट लेकर जाएगे। इन सभी आरोपों पर नगर कौंसिल के ईओ सुखदेव सिंह रंधावा ने कोई जवाब नहीं दिया है। उनका मौन रहना कई सवाल खड़े करता है। वही दूसरी ओर कौंसिल ने गांव कोठे शेर जंग के रहने वाले जगतार सिंह को नोटिस निकाल कर जगह के कागज पत्र दिखाने को कहा गया। जबकि गांव का नगर कौंसिल से कोई लेना देना ही नहीं है।
लुधियाना में अवैध कालोनियों पर कार्रवाई न करने का आरोप:पार्षद बोले-ईओ की मिलीभगत, विजिलेंस विभाग से करेंगे शिकायत
7