पंजाब के लुधियाना में आज एक नशा तस्कर के घर पर जेसीबी चलाई जाएगी है। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। नशा तस्कर पर कई मामले पहले भी नशा तस्करी के दर्ज है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा खुद मौजूद पर मौजूद रहेंगे। ये कार्रवाई गांव मलकपुर, हंबड़ा रोड पर होगी। थाना पीएयू सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर तैनात रहेगी। नशों के खिलाफ पंजाब सरकार ने जो अभियान शुरू किया है उसी की कड़ी के तहत आज नशा तस्कर की बिल्डिंग को गिराया जा रहा है। इससे पहले भी अभी करीब 10 से अधिक नशा तस्करों की बिल्डिंगों पर पुलिस एक्शन ले चुकी है। ये बिल्डिंगें ड्रग मनी से बनी है जिस कारण अब पुलिस इन्हें गिरा रही है। करीब 29 दिन पहले साहनेवाल इलाके में भी पुलिस ने एक नशा तस्कर की बिल्डिंग को गिराया था।
लुधियाना में आज गिरेगा नशा तस्कर का घर:गांव मलकपुर में पुलिस करेगी कार्रवाई,CP स्वपन शर्मा भी रहेंगे मौजूद
1