पंजाब के लुधियाना में आज KMM की अहम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बड़ा ऐलान किया गया कि 11 अगस्त को लैंड पुलिंग योजना के खिलाफ किसान मोटरसाइकिल मार्च निकालेंगे। आज KMM ने समस्त जत्थेबंदियों की एकजुटता को लेकर SKM को लिखा पत्र लिखा। वहीं 8 अगस्त को सीएम भगवंत मान को लैंड पुलिंग मामले को लेकर खुली बहस का न्योता भी दिया। KMM द्वारा अयोजित बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, मनजीत सिंह राय, दिलबाग सिंह गिल, जंग सिंह और अन्य संगठनों के नेताओं ने संबोधित भी किया। 8 अगस्त को जालंधर में भी होगी बैठक सरवन सिंह पंधेर ने कहा-निश्चित रूप से उनका संगठन 11 तारीख को लुधियाना के विभिन्न गांवों में मोटरसाइकिल मार्च निकालेंगे और लैंड पुलिंग योजना का विरोध करेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे 8 अगस्त को जालंधर में होने वाली बैठक को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और आगे की रणनीति अपनाएंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने 8 तारीख को लुधियाना के शहंशाह पैलेस में दिए गए खुले निमंत्रण में मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और विभाग के अन्य मंत्रियों को भूमि अधिग्रहण योजना के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी है। नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा-उनके संगठन ने भूमि अधिग्रहण योजना के मुद्दे पर एकजुटता के आह्वान को लेकर एसकेएम को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वे 8 तारीख को होने वाली बैठक में भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा जालंधर में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों ने एक इंच भी जमीन देने से इनकार कर दिया।
लुधियाना में आज हुई KMM की बैठक:लेंड पुलिंग के खिलाफ 11 को निकाला जाएगा मोटरसाइकिल मार्च,CM को खुली बहस का चेलेंज
1