पंजाब के लुधियाना में नगर निगम में बीते दिन एफएंडसीसी की बैठक रखी गई थी लेकिन मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर के बीच हुई बहसबाजी के बाद ये बैठक स्थगित कर दी गई थी। राकेश पराशर और डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर बैठक अधर में छोड़ कर चले गए थे। उन्होंने मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर पर टेंडर प्रक्रियाओं से जुड़ी गंभीर शिकायतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया हुआ है। इस टकराव के कारण नगर निगम का प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस बैठक में 400 से अधिक एजेंडों पर चर्चा होनी थी जो इस टकराव के कारण नहीं हो पाई। लीडरशिप में जो गेप बन रहा उसे करेंगे दूर बातचीत करते हुए सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर ने कहा-आज आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की हम बैठक कर रहे है। जिसमें टेंडर व अन्य मामलों में निगम अधिकारियों की लापरवाही को लेकर बातचीत होगी। वहीं टेंडर मामलों में निगम कमिश्नर आदित्य को शिकायत देने के बावजूद कोई हल ना होना और मेयर द्वार इस मामले को एफएंडसीसी की बैठक में ना उठाकर उसे नजरअंदाज करना गलत है। अभी पार्टी के कार्यकाल में 1 वर्ष पड़ा है। लोगों के हितों में हमेशा पार्टी ने काम किया है। यदि किसी टेंडर में कुछ गलत लग रहा है तभी उसकी जांच करवाने के लिए हम कह रहे है। निगम के पैसे की बरबादी हम होने नहीं देगे। पार्टी लीडरशिप में जो गेप बन रहा है उसे दूर किया जाएगा। राकेश पराशर के हर फैसले का करुंगा समर्थन-प्टी मेयर प्रिंस जौहर उधर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर ने कहा-राकेश पराशर के हर फैसले का वह समर्थन करते है। पराशर को 30 साल का निगम कार्यों का अनुभव है। उन्होंने टेंडर में कुछ पाया होगा तभी इस मुद्दे को उन्होंने उठाया है। निगम की मीटिंग में तभी जाने का फायदा है अगर लोकहित में लोगों की समस्याओं का सही से समाधान होगा।
लुधियाना में आज AAP विधायकों की बैठक:एफएंडसीसी बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर-मेयर में हुए विवाद का मामला;पराशर बोले-बढ़ रहे गेप को करेंगे दूर
1