पंजाब के लुधियाना में बीती रात साहनेवाल इलाके में बिजली गुल की शिकायत मिलने पर ठीक करने गए लाइनमैन को करंट लग गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। लाइनमैन की मौत के बाद पावरकाम के मुलाजिमों में शोक है। मरने वाले लाइनमैन की पहचान संजय शाह(45).निवासी बरोटा रोड,ज़ेड मॉल के रूप में हुई है। बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है संजय संजय शाह मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। वह बिजली विभाग में कच्चे तौर पर लाइनमैन का काम करता है। संजय शाह लाइनमैन की मौत का पता चलने के बाद सभी कच्चे मुलाजिम रात 11 बजे सिविल अस्पताल में पहुंचे। जिन्होंने रोष जताते हुए कहा कि एक लाइनमैन की मौत होने के बाद कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी अस्पताल में नहीं पहुंचा, जब तक उक्त लाइनमैन को मुआवजा सरकार से नहीं मिलता तब तक कोई भी लाइनमैन बिजली ठीक करने का काम नहीं करेगा। लाइन में स्टोर बिजली होने के कारण लगा करंट,नहीं पहने थे सुरक्षा कपड़े कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय पीछे से फीडर बंद था, लेकिन लाइन में स्टोर हुई बिजली होने के कारण करंट लग गया। हादसे के समय मृतक ने सुरक्षा के लिए जरूरी ग्लव्स और अन्य सुरक्षा कपड़े नहीं पहन रखे थे। जिसके चलते वह हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आज शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अगली करवाई की जाएगी।
लुधियाना में करंट लगने से लाइनमैन की मौत:बिजली बंद की शिकायत पर गया था ठीक करने,लाइन में स्टोर हुई बिजली से लगा झटका
3
previous post