पंजाब के लुधियाना में कश्मीरी छात्र की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह दो दोस्तों के साथ बाइक पर हंबड़ा रोड से जा रहा था। तभी एक स्विफ्ट कार ने उसके बाइक को टक्कर मारी जिस कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बीच सड़क गिर गए। राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया सूचना मुताबिक तीनों युवकों को खून से लथपथ देख राहगीरों ने उन्हें डीएमसी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डाक्टरों ने उपचार दौरान मुदारिस अहमद को मृतक करार दे दिया। जबकि उसके दो अन्य साथी ज़ाहिद अहमद और मोमिन अहमद की हालत गंभीर है। बीएससी नर्सिंग-4 का था स्टूडेंट जानकारी देते हुए मुदारिस के एक साथी स्टूडेंट ने बताया कि वह सरसवती कालेज में बीएससी नर्सिंग-4 का स्टूडेंट था। तीनों स्टूडेंट की पहचान बारामूला के पट्टन निवासी मुदासिर अहमद, बांदीपोरा के ज़ाहिद अहमद और सोपोर के बटिंगू निवासी मोमिन अहमद के रूप में हुई है। शव श्रीनगर पहुंचाने की सीएम मान से परिवार की अपील मुदासिर का शव लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। परिवार की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर शीघ्र पहुंचाने की अपील है। इस मामले में संबंधित थाना पुलिस कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। परिवार की मांग है कि स्विफ्ट कार ड्राइवर को पुलिस जल्द दबोचे।
लुधियाना में कश्मीरी छात्र की मौत,2 घायल:स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर,एक बाइक पर सवार थे तीनों दोस्त,मृतक बीएससी नर्सिंग का था स्टूडेंट
3