लुधियाना में आज पुलिस ने कार से 40 पेटी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई जगराओं सीआईए स्टाफ की पुलिस की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सुधार में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव पक्खोवाल के गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ बस स्टैंड सुधार पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली। सूचना के अनुसार, आरोपी अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में बड़े स्तर पर शराब तस्करी का धंधा करता है। वह शराब की होम डिलीवरी भी करता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने जस्सोवाल के नजदीक नाकाबंदी कर आरोपी को रास्ते में पकड़ लिया। पुलिस ने जब ईनोवा गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 25 पेटी देसी शराब पंजाब हीर और 15 पेटी रसभरी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ थाना सुधार में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कहां से सस्ते रेट पर शराब खरीद कर लाता था।
लुधियाना में कार से 40 पेटी शराब बरामद:होम डिलीवरी करता आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को देख घबराया
2