पंजाब के लुधियाना में बस स्टेंड नजदीक होटल लीफ में एक किशोर को नंगा करके उसके तीन पहचान वालों ने उसकी होटल में अश्लील वीडियो बनाई। किशोर के साथ तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाल खोल कर बेअदबी की। उसका कछहरा खोल कर गंदी हरकत की। किशोर के साथ मारपीट भी हुई है। पीड़ित के पिता ने की थाना में शिकायत
पीड़ित किशोर के पिता ने थाना डिवीजन नंबर 5 में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की आयु करीब 16 साल है। उनका बेटा अपने पहचान वाले हीरा सिंह, अभी और जस्सी के साथ कपड़े लेने के लिए लुधियाना के चौड़ा बाजार गया था। रात होने के कारण बस स्टेंड नजदीक होटल लीफ में लिया कमरा रात होने के कारण बस स्टेंड के पास होटल लीफ में कमरा लिया। रात तो उनके बेटे के साथ तीनों युवकों ने अश्लील हरकतें की। उसका कछहरा उतारा गया। उसके केसों की बेअदबी की गई। उनके बेटे को नंगा करके तीनों युवकों ने वीडियो बनाई। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने BNS की धारा 298,351,3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। इस केस में एक आरोपी अभिजीत राए को गिरफ्तार पुलिस ने कर लिया है।
लुधियाना में किशोर को नंगा कर बनाई वीडियो:होटल में की अश्लील हरकतें,बाल खोल की बेअदबी,कपड़े दिलवाने के बहाना बनाकर लाए
2