लुधियाना में आज यानी शुक्रवार को नगर कौंसिल ने महिला के ढाबे को गिरा दिया, जिसके बाद महिला ने जहर खा लिया। घटना जगराओं में स्वामी नारायण चौक की है। गुरदीप कौर, जो अगवाड लोपो की रहने वाली हैं, स्वामी नारायण चौक पर छपरी लगाकर ढाबा चलाती थीं। स्थानीय बाजार के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत की। इस शिकायत पर नगर कौंसिल ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उनकी छपरी को हटा दिया। इससे परेशान होकर गुरदीप कौर ने जहर निगल लिया। उन्हें पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए लुधियाना रेफर कर दिया गया। अवैध कब्जे कर चला रही थी ढाबा
महिला ने जहर खाने से पहले कुछ बाजार के लोगों का नाम लिखकर छोड़ा है। उसने लिखा कि इन लोगों की वजह से वह यह कदम उठा रही है। पीड़िता के भाई राहुल ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि शहर के स्वामी नारायण चौक के ऊपर ही कुछ लोगो ने अवैध कब्जे आदि कर अपने रोजगार चला रखे थे। इसी दौरान ढाबा चलाने वाली महिला का बस हाकर के साथ विवाद हो जाता है। जिसको लेकर बस हाकर चंडीगढ़ तक शिकायत कर देता है। जिसके बाद हरकत में आई कौंसिल ने अवैध कब्जे गिरा डाले।
लुधियाना में कौंसिल ने गिराया महिला का ढाबा, जहर खाया:गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, अवैध कब्जे पर की थी कार्रवाई
4