पंजाब के लुधियाना में शहीद भगत सिंह नगर इलाके में एक नट बोल्ट बनाने वाले कारोबारी के घर दो बदमाशों ने उसकी पत्नी की गर्दन पर चाकू रखकर उसका मुंह चुन्नी और हाथ रुमाल से बांध दिए। लुटेरों ने उसे सोफे पर फेंक दिया। जिसके बाद उन्होंने घर से गहने और नकदी लूटी। पूरा दिन पुलिस ने की महिला से पूछताछ,घटना के समय सीसीटीवी थे बंद सूत्रों मुताबिक पुलिस को फिलहाल अभी ये मामला शकी लग रहा है क्योंकि बीते दिन पुलिस ने पूरा दिन महिला से भी पूछताछ की है। वहीं पड़ोस में लगा एक सीसीटीवी कैमरा भी चैक किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति घर में आता हुआ पुलिस को नजर नहीं आया। पीड़ित महिला के खुद के घर में भी सीसीटीवी कैमरे लगे है लेकिन वारदात के समय कैमरें बंद थे। जिस कारण पुलिस का शक और बढ़ गया है। लाइट बंद करने गई तो सीढ़ियों में खड़े बदमाशों ने गर्दन पर रखा चाकू उधर, पीड़ित गुरमीत कौर ने पुलिस को बताया-रोजाना की तरह सुबह उठकर वह पाठ करने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान उसने देखा कि घर के मुख्य गेट के बाहर लाइट जल रही थी। जैसे ही वह लाइट बंद करने गई को सीढ़ियों के नीचे पहले से दो व्यक्ति खड़े थे जिनमें से एक व्यक्ति ने उसके मुंह पर हाथ रख दिया और दूसरे ने चाकू दिखाकर उसे घर के अंदर ले गए। गुरमीत मुताबिक बदमाशों ने उसकी चुन्नी के साथ ही मुंह और रुमाल के साथ हाथ बांध दिए। जिसके बाद वह बेसुध हो गई और लुटेरों ने उसे सोफे पर फेंक दिया। 15 से 20 मिनट में की वारदात घटना के समय बाकी पूरी परिवार सो रहा था। घर की पहली मंजिल पर उसके बेटों का कमरा है। उसने शोर मचाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उसका गला रेत देने की धमकी दी। लुटेरों ने घर में रखे 5 लाख रुपए नकदी और सोने गहने लूट लिए। करीब 15 मिनट दोनों बदमाश घर में रुके। महिला ने कहा कि लुटेरों के जाने के बाद वह काफी मशक्कत के बाद अपने पति तक पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। उधर, थाना सदर की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल अधिकारियों ये मामले संदिग्ध लग रहा है। पुलिस मुताबिक यदि मामले में कोई सच्चाई हुई तो जल्द आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
लुधियाना में चाकू के बल पर महिला लूटी:मुंह और हाथ बांधकर सोफे पर फेंका,नकदी गहने लूटे,मामला शकी,सीसीटीवी में कोई नजर नहीं आया
2