लुधियाना में टेम्पो और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना जगराओं में मुल्लांपुर-रायकोट स्थित गुरुद्वारा अजीतसर साहिब के पास हादसा हुआ। सब्जी मंडी से घर लौट रहे फल विक्रेता अनिल कुमार (38) की मौत हो गई। मृतक के पिता शिवचंद्र मंडल ने बताया कि उनका बेटा मुल्लांपुर की सब्जी मंडी में फल और सब्जियां बेचने आया था। बाजार से काम खत्म करने के बाद वह देर रात टेम्पो में घर लौट रहा था। गुरुद्वारा साहिब के पास रायकोट की तरफ से आ रहे एक फक से भरे ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टैम्पो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
लुधियाना में टेम्पो और ट्रक की टक्कर:फल विक्रेता की मौत, सब्जी मंडी से लौटते समय हादसा; दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त
4