लुधियाना में तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर खड़े ट्रक को हटाने के दौरान तीन लोगों को करंट लग गया, जिससे एक की मौत हो गई। दो अन्य लोग झुलस गए। हादसा खन्ना में जीटी रोड पर बुधवार सुबह हुआ। मृतक की पहचान राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हंस राज (45) के तौर पर हुई है। घटना पशु मंडी की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई। एक खराब ट्रक सड़क पर खड़ा था। पीछे से आए ट्रक को रास्ता नहीं मिल रहा था। इसलिए तीन लोग मिलकर खराब ट्रक को धक्का देने लगे। ट्रक बिजली की लाइन के बेहद करीब खड़ा था। जैसे ही उन्होंने ट्रक को छुआ, उसमें करंट दौड़ गया। तीनों सड़क पर गिर पड़े। बिजली विभाग ने रास्ते से ट्रक को हटाया
घायल ड्राइवर शाम किशोर और उनके सहायक अजय एक मिल से सामान उतारकर लौट रहे थे। बिजली विभाग के जेई सुमित कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को लाइन से हटाया। सिविल अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया। डॉक्टर फ्रैंकी के अनुसार, दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। जांच अधिकारी महिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को राजस्थान से बुलाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
लुधियाना में ट्रक को धक्का लगाते वक्त लगा करंट:एक की मौत, दो झुलसे; बिजली की लाइन के पास खड़ा था
1