23
पंजाब के लुधियाना में आज बदले मौसम के कारण जहां एक तरफ लोगों ने राहत की सास ली। वहीं तेज आंधी ने कइयों का नुकसान कर दिया। शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली गुल है। एक जगह दीवार गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर घायल है। जानकारी मुताबिक तेज आंधी चलने के कारण दो युवक नानक नगर में एक बिल्डिंग के नजदीक खड़े थे। बिल्डिंग की दीवार अचानक उन पर गिर गई। एक व्यक्ति के सिर पर काफी चोट आई जबकि दूसरा व्यक्ति भी घायल है। दोनों घायलों को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां एक ने दम तोड़ दिया।