लुधियाना में तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान अमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो दो बच्चों का पिता था।हादसा जोधा इलाके में हुआ। थाना जोधा के एएसआई काबल सिंह के अनुसार, पीड़ित राहुल कौडा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके जीजा अमनप्रीत सिंह अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर लुधियाना से आ रहे थे। राहुल भी उनके पीछे अपनी बाइक पर था। जब वे पीएनबी बैंक जोधा के बाजार में पहुंचे, तब सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने लापरवाही से अमनप्रीत की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमनप्रीत और उनका दोस्त दोनों उछलकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तर प्रदेश का रहने वाला ड्राइवर फरार
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को डीएमसी अस्पताल लुधियाना में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान अमनप्रीत सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि उनका दोस्त अभी भी गंभीर स्थिति में है। हादसा शनिवार को हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी टेंपो चालक की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के उजाला टला का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। थाना जोधा में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
लुधियाना में तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक को टक्कर मारी:दो बच्चों के पिता की मौत, साथी घायल; यूपी का रहने वाला आरोपी फरार
1