लुधियाना में शुक्रवार को तेज रफ्तार बस ने पिकअप (छोटा हाथी) को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोग घायल हो गए। हादसा मलेरकोटला-लुधियाना हाईवे पर गांव रहीड़ा के पास हुआ। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी लोग पटियाला के समाना से आ रहे थे। उन्हें गांव रहीड़ा में एक भोग समारोह में शामिल होना था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निजी कंपनी की बस काफी तेज गति से चल रही थी। जब टाटा एस वाहन गांव की ओर मुड़ने लगा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कई लोगों को विभिन्न प्रकार की चोटें आईं। किसी के सिर पर, किसी की बांह पर और किसी के पैर पर चोट लगी। मौके पर कई लोग लहूलुहान हो गए। राहगीरों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी। साथ ही पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। सड़क सुरक्षा फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हादसे के कारणों और घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।
लुधियाना में तेज रफ्तार बस ने पिकअप को टक्कर मारी:6 लोग घायल, पटियाला में भोग समारोह में शामिल होने जा रहे थे
1