लुधियाना में आज दिनदहाड़े घर में चोरी हुई है। घटना के समय महिला स्कूल गई थी। जगराओं के सिधवां बेट रोड स्थित पॉवरकाम दफ्तर के पास वारदात हुई है। प्राइवेट स्कूल में नौकरी करने वाले गुरमीत सिंह और उनकी पत्नी के घर को चोर ने निशाना बनाया। सुबह दंपती स्कूल जाने के लिए घर में ताला लगाकर निकले थे। इसी दौरान एक युवक घर का गेट फांद कर अंदर घुसा। उसने अलमारी से दो बालियों के सेट, एक बच्चे की अंगूठी और चांदी की चेन समेत अन्य सामान चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू
दोपहर को जब दंपती स्कूल से लौटे तो घर का सामान बिखरा मिला। अलमारी की जांच करने पर गहने और अन्य सामान गायब मिले। पीड़ित दंपती ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। पिछले एक हफ्ते में चोरी और लूटपाट की यह पांचवीं वारदात है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी भी मामले में केस दर्ज नहीं किया है। पूरी घटना घर के नजदीक बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
लुधियाना में दिनदहाड़े घर में चोरी:CCTV में गेट फांदकर घुसता दिखा चोर, गहने लेकर भागा; महिला गई थी स्कूल
6