लुधियाना में दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान पर फायरिंग हुई है। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चलती बाइक से ही दुकान के शीशे पर गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने डर के मारे अपने शटर नीचे कर दिए। बाजार में खरीदारी कर रहे लोग भी इधर-उधर भागने लगे। घटना जगराओं के कमल चौक के सामने स्थित कंडा ज्वेलरी की दुकान की है। घटना के समय दुकान मालिक परमिंदर सिंह कंडा मौके पर मौजूद नहीं थे। उनका भतीजा और अन्य दो लोग दुकान के अंदर बैठे थे। दुकान का एक गेट कमल चौक की ओर है, जबकि दूसरा गेट रायकोट रोड की तरफ खुलता है। बदमाश दूसरे गेट के शीशे पर गोलियां चलाकर रायकोट रोड के रास्ते से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह रोटी खाने गए हुए थे और उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। थाना सिटी के इंचार्ज समेत पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। बाइक सवार बदमाशों की फोटो मिली- SSP
पुलिस ने सबसे पहले दुकान मालिक और उनके भतीजे का हालचाल जाना। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस अब दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।शहर के बीचों बीच हुई इस फायरिंग ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक कमल चौक में हर समय नाका लगाने का दावा किया जाता है, लेकिन पुलिस की नाक के नीचे हुई इस फायरिंग ने पुलिस के दावों की पोल खोल दी है। लोगों के मुताबिक, बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बदमाशों ने सीधे दुकान आगे से बाइक निकाल दूसरे गेट के शीशे पर एक गोली बाइक चलाते ही मार दी। जगराओं में घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी डॉ.अंकुर गुप्ता ने कहा कि बाइक सवार बदमाशों की फोटो पुलिस के पास आ गई है जल्द ही पुलिस आरोपियों को ट्रेस कर सख्त से सख्त सजा दिलाएगी।
लुधियाना में दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान पर फायरिंग:बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोलियां, दुकानदारों ने गिराए शटर
2