लुधियाना के माछीवाड़ा साहिब क्षेत्र के गांव शेरपुर में दो नशा तस्करों को पकड़ने की कार्रवाई हुई। सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे गांव शेरपुर के ग्रामीणों और चमकौर साहिब से आए युवाओं ने मिलकर नशा तस्करों को पकड़ा। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों ने बताया कि माछीवाड़ा साहिब के कुछ गांवों से नशा चमकौर साहिब के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था। इससे परेशान होकर चमकौर साहिब के युवाओं ने शेरपुर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर इन तस्करों को पकड़ा। तस्करों से हेरोइन बरामद हुई। नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही उनका कहना था कि नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। अब इस बुराई के खिलाफ खुद ही कदम उठाना जरूरी हो गया था। चमकौर साहिब निवासी गुरिंदर नूरपुर ने बताया कि कुछ युवक नशा छोड़ना चाहते थे और उनके संपर्क में आए थे। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि नशा बेचने वालों की पहचान करें ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। उसी के तहत यह कार्रवाई की गई। एसएचओ हरविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
लुधियाना में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन सप्लाई करने आए थे, ग्रामीणों और युवाओं ने मिलकर पकड़ा; वीडियो वायरल
1