लुधियाना में आज पुलिस ने 5 नशा तस्करों को पकड़ा है। देहात पुलिस ने अलग-अलग थानों से 5 मामलों में हेरोइन, नशीली गोलियां बरामद की हैं। थाना सिटी, जोधा, दाखा और सिधवां बेट पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अमरजीत कौर उर्फ अमरो, गुरलवलीन सिंह उर्फ सन्नी, बूटा शाह उर्फ बूटा, हरप्रीत कौर और लखवीर सिंह उर्फ जस्सा शामिल हैं। सिंधवा बेट थाने के एएसआई गुरसेवक सिंह ने सलेमपुरा टिब्बा इलाके में एक संदिग्ध महिला को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से हेरोइन मिली। महिला की पहचान सलेमपुरा निवासी अमरजीत कौर उर्फ अमरो के रूप में हुई। दाखा थाने के एएसआई इंद्रजीत सिंह ने दिल्ली-कटरा हाईवे के पास से एक युवक को पकड़ा। आरोपी के पास से नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपी की पहचान लुधियाना के कृष्णा नगर निवासी गुरलवलीन सिंह उर्फ सन्नी के रूप में हुई। बाइक से जा रहा था सप्लाई करने
जोधा थाने के एएसआई हरप्रीत सिंह ने गश्त के दौरान एक बाइक सवार को पकड़ा। आरोपी बूटा शाह उर्फ बूटा के पास से नशीली गोलियां मिलीं। जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। चौथे मामले में थाना सिटी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान हरप्रीत कौर पत्नी हरदीप सिंह उर्फ भाना, निवासी मोहल्ला प्रताप नगर के रूप में हुई। एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि वह काउके रोड श्मशान घाट के पास गश्त पर थे। वहां महिला शराब के साथ ग्राहकों का इंतजार कर रही थी। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सिटी में केस दर्ज किया गया। पांचवें मामले में छपार चौकी इंचार्ज एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि वह छपार रोड पर नाके पर थे। वहां एक युवक को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी में उसके पास से नशीली गोलियां मिलीं। आरोपी की पहचान लखवीर सिंह उर्फ जस्सा निवासी छपार के रूप में हुई। उसके खिलाफ जोधा थाने में केस दर्ज किया गया है।
लुधियाना में दो महिलाओं सहित 5 नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और नशीली गोलियां बरामद, सप्लाई करने जा रहे थे
6