लुधियाना में दो युवकों पर बदमाशों ने तलवारों से हमला कर दिया। जगराओं के पास भम्मीपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते राज मिस्त्री हैप्पी सिंह और उसके मजदूर जसप्रीत सिंह पर हमला हुआ। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जगराओं के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित हैप्पी सिंह ने रविवार बताया कि करीब 5 साल पहले हमलावरों के साथ उसका किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते दो दिन पहले जब वह अपना काम खत्म कर अपने गांव भम्मीपुरा लौट रहा था, तब हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने हैप्पी के सिर पर तलवार से वार करने की कोशिश की। हैप्पी ने अपने हाथ से वार रोकने की कोशिश की जिससे उसके हाथ पर गहरे कट लग गए। इस दौरान जसप्रीत सिंह ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसके सिर पर तलवार से हमला कर उसे भी घायल कर दिया। जसप्रीत के सिर पर चोट ज्यादा होने के कारण उसे लुधियाना स्केन करवाने भेजा गया है। लोगों ने आने पर आरोपी भागे
शोर सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। लोगों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ितों को अस्पताल ले जाते समय हमलावर फिर पीछा करने लगे। हैप्पी ने अपनी मासी के घर जाकर जान बचाई। वहां से उसकी मासी ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को जगराओं अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने बताया कि दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उनके बयान दर्ज नहीं किए हैं। थाना हठूर के इंचार्ज कुलविंदर सिंह ने कहा कि अभी तक अस्पताल से उन्हें एमएलआर नहीं मिली है और न ही पीड़ित ने इस घटना की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि अब जब उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है, तो पुलिस आज ही बयान लेकर जांच करेगी और आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।
लुधियाना में दो युवकों पर तलवारों से हमला:5 साल पुराने झगड़े पर पीटा, काम से लौटते समय घेरा
1