पंजाब के लुधियाना में हैबोवाल इलाके में एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। युवक के सिर और चेहरे पर काफी चोट आई जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। मरने वाले युवक का नाम रवि के रूप में हुई है। रवि संगम चौक नजदीक एक वेहड़े में रहता है। उसके मकान मालिक ने उसे कहा हुआ है कि वह किराएदारों से किराया इक्कट्ठे करके उसे दे। माफी मांगने के बहाने बुलाकर की हत्या रवि के मकान मालिक ने वेहड़े में रहते एक किराएदार और रवि से किराया मांग लिया जिस कारण उस किराएदार और उसके भाई की रवि के साथ बहसबाजी हो गई। किराएदार ने रवि से कहा कि वह उससे मिलना चाहता है और इस बहसबाजी के लिए माफी मांगनी चाहता है। रवि को हत्यारों ने भूरी वाला गुरुद्वारा साहिब के नजदीक बुला लिया। वहां हत्यारों ने रवि को घेर कर पीटा और उसे मौत के घाट उतार दिया। पत्नी बोली-किराया मकान मालिक ने मांगे,रंजिश रवि से रखी हत्यारे मनीष ने जानकारी देते हुए रवि की पत्नी सुमन रानी ने कहा कि मकान मालिक वेहड़े में आए थे। उन्होंने कहा कि रवि तुम अपना और मनीष के कमरे का किराया लेकर मुझे दे देना। उसके पति ने उसे मनीष के भाई से किराया नहीं मांगा था जबकि मकान मालिक ने खुद किराया देने के लिए कहा था। मनीष के भाई ने उसे पूरी बात बताई। मनीष ने रवि को जमकर गालियां दी और धमकियां दी। इतने में कुछ देर बाद मनीष ने रवि को फोन किया। उसने उसे विश्वास में लिया और माफी मांगने के बहाने भूरी वाला गुरुद्वारा साहिब नजदीक बुला लिया। वहीं उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि की हत्या कर दी। मैंने रवि को काफी ढूंढा लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला। मैंने जैसे ही मनीष के कमरे में जाकर उसकी पत्नी से रवि के बारे पूछा तो उसने कहा कि इस बारे कुछ नहीं पता। उसे शक तब हुआ जब मनीष का भाई शुभम कमरे में एक पेटी के नीचे छिपा हुआ था। सुमन मुताबिक मनीष की पत्नी से जब सख्ती पूछा तो उसने बताया कि रवि भूरी वाला गुरुद्वारा साहिब के पास गिरा हुआ है। मनीष की पत्नी कमरे में सामान समेट कर भागने की फिराक में थे। इस मामले में थाना हैबोवाल की पुलिस जांच कर रही है। रवि के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
लुधियाना में धारदार हथियारों से युवक की हत्या:किराया मांगने की रखी रंजिश,माफी मांगने के बहाने बुलाकर घेरा, सिर और चेहरे पर किए वार
1