3
लुधियाना में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने का मामला सामने आया है। थाना हठूर के एएसआई गीतइंदरपाल सिंह के अनुसार, लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना जगराओं की है। शिकायत में बताया गया कि उनकी बेटी वीरवार से घर से गायब है। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि गांव मल्ला का रहने वाला हरमन सिंह नाम का युवक लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी हरमन सिंह के खिलाफ धारा 137(2) और 96 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।