लुधियाना में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पर हमला हुआ है। घटना बद्दोवाल गांव की है। जहां प्रॉपर्टी कारोबारी यादविंदर सिंह के घर पर बीती रात हमला हुआ। रात करीब 1:45 बजे सफेद रंग की काली छत वाली कार में आए युवकों ने बोतल फेंकी, जिसमें विस्फोटक नुमा सामग्री थी बोतल फटते ही आग की लपटे उठी फिर घर पर फायरिंग की। हमलावरों ने मुख्य गेट की ओर चार से पांच गोलियां चलाईं। दो गोलियां मुख्य दरवाजे पर लगीं और एक गोली घर के अंदर लगे पाम के पौधे पर जा लगी। इसके बाद हमलावरों ने बरामदे में विस्फोटक नुमा बोतल फेंक दी। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। यादविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। पुलिस ने थाना मुल्लापुर दाखा में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 125, 326 बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27, 54, 59 के तहत मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
पुलिस ने एसपी स्तर पर विशेष टीमें बनाई हैं। टीमें सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही हैं। गांव सराभा, अहमदगढ़ और आसपास के गांवों से लगभग दो दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है। सीआईए स्टाफ इनसे पूछताछ कर रहा है। कस्बा सराभा की पंचायत ने सीआईए स्टाफ जगराओं पहुंचकर हिरासत में लिए गए युवकों की जानकारी ली। पंचायत ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही निर्दोष लोगों को परेशान न करने की अपील की है। गांव में अभी भी तनाव का माहौल है।
लुधियाना में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पर हमला:कार सवार बदमाशों ने पांच गोलियां चलाईं, विस्फोटक बोतल फेंकी; आग लगी
5