पंजाब के लुधियाना में मनजीत नगर इलाके में देर रात मारपीट और गाड़ियां तोड़ने का मामला सामने आया है। एक घर पर 15 से 20 युवकों ने हमला कर दिया। सभी युवकों के पास धारदार हथियार और कुछ-एक के पास पिस्टल थी। बदमाशों ने छत्त पर सो रहे लोगों पर अटैक किया और जमकर पूरे परिवार और मारपीट छुड़वाने आए लोगों को पिटा। हमले में 5 से 7 लोग घायल होने का समाचार है। हमले में 3 महिलाएं और 4 व्यक्ति घायल है। बदमाशों की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है जिसमें वह गलियों में हथियारों के बल पर दौड़ते नजर आए। गली से गुजरने वाले लड़की ने पिटवाया पूरा परिवार जानकारी देते हुए सुमिर सिंह ने कहा कि गली से एक रिया नाम की युवती रोजाना गुजरती है। वह हमारे बेटे को कई बार गालियां देती थी। उसे गालियां देने से रोका भी। इस मामले में आत्म पार्क चौकी में शिकायत भी दी हुई है। आज शाम पुलिस चौकी में फैसला होना था। लेकिन उस लड़की ने अपने प्रेमी को हमारे घर हमला करने भेज दिया। उस युवक के साथ 30 से अधिक लोग थे। घर का दरवाजा तोड़ कर बदमाश अंदर घुस गए। बदमाशों ने मेरे बेटे विशाल, उसकी मां और हमारी भाबी,भतीजी और भतीजे को जमकर पीटा। इलाके के जो लोग झगड़ा छुड़वाने आए तो उन्होंने जमकर मारपीट की। रिया ने पहले भी हमारे बेटे के साथ मारपीट करवाई है। गोली मारने की दी हमलावरों ने धमकी-डिम्पी दलजीत सिंह डिम्पी ने कहा कि करीब 25 से 30 लड़के हमारे घर की छत्त पर आए गए। मेरी पत्नी ने शोर मचाया। मैंने एक बदमाश की तलवार पकड़ ली। तभी एक बदमाश ने कहा कि यदि तलवार नहीं छोड़ता तो गोली मार दो। पूरे घर का फर्नीचर और दो कारें बदमाशों ने तोड़ गई। हमारे घर पर रहते विशाल नाम के लड़के को मारने के लिए ये बदमाश आए थे। हमला करने वाले युवकों को पहले कभी नहीं देखा। पुलिस को आज सुबह की शिकायत दी है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
लुधियाना में बाइक सवारों की हुड़दंगबाजी,तोड़ी कारें:पीड़ित बोला-लड़की के साथ है बेटे का विवाद, प्रेमी को बुलाया पूरा परिवार पिटवाया
5