लुधियाना में बाबा की एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी बाबा अभी फरार है। ये वीडियो जगराओं में तलवंडी खुर्द गांव स्थित भूरी वाला डेरा के मुखी शंकरा नंद की है। वीडियो में डेरा मुखी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। बाबा की गिरफ्तारी और डेरा बंद करवाने को लेकर गांव तलवंडी व अन्य आस-पास के लोग डिप्टी कमिश्नर की जी.ए.से मुलाकात की। बाल घर में पली एक युवती ने आज प्रशासन को शिकायत भी दी है। बच्चों के साथ डेरे में होता अमानवीय व्यवहार उसने आरोप लगाया कि वह खुद बाल घर में पली है। वहां पर बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। उसका खुद का आर्थिक शोषण वहां किया गया है। बच्चों के साथ मारपीट होती है। जब वह बाल घर में रहती थी उसके खुद के साथ भी मारपीट होती थी। उसने प्रशासन से मांग की है कि डेरे को बंद करवाकर बच्चों को बचाया जाए। गांव तलवंडी कलां के हरबंस सिंह ने कहा कि डेरे पर जो आरोप हमने लगाए थे वह आरोपी सही है। अक्सर बच्चों के साथ मारपीट होती है। बच्चे डेरे से भाग कर हमारे गांव आ जाते है लेकिन वहां से फिर डेरे के प्रबंधक बच्चों को मारपीट करके वापस ले जाते है। बच्चों के नाम एफडी करवाकर अपने बैंक खातों में पैसे डलवाते डेरे प्रबंधक बच्चों के साथ मारपीट की जाती है। उन्हें भूखा और प्यासा रखा जाता है। बच्चों के नाम पर एफडी करवाकर उसे अपने बैंक खातों में बाबा और उसके साथी डलवाते है जिसकी सीबीआई जांच की गांव निवासी मांग करते है। पुलिस ने हरदीप सिंह की शिकायत पर मामले में कार्रवाई की है। आरोपी बाबा शंकरा नंद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, एफआईआर में आरोपी का पता अज्ञात दर्शाया गया है। प्रशासन ने एक्शन न लिया तो सड़कों पर उतरेंगे लोग आज एक युवती ने भी प्रशासन को डेरे के खिलाफ शिकायत दी है। वह युवती खुद डेरे में 15 साल पली है। उसने डेरे में हो रहे अत्याचारों के बारे में प्रशासन को आज खुलकर बताया है। यदि प्रशासन ने बाबा और उसके सहयोगियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया तो लोग जल्द सड़कों पर उतरेंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
लुधियाना में बाबा की अश्लील वीडियो का मामला गर्माया:युवती बोली-15 साल वहां रही हूं,बच्चों से होती मारपीट,बच्चों को बजाए प्रशासन
1