लुधियाना में तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान जगतार सिंह के तौर पर हुई है। हादसा जगराओं में दो दिन पहले लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास हुआ। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि स्कूटी सवार जगतार सिंह की मौत कार की टक्कर से नहीं, बल्कि तेज रफ्तार बाइक सवार की गलती से हुई थी। शुक्रवार की शाम को हुए इस हादसे में पहले यह माना जा रहा था कि किसी कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी थी, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे स्कूटी सवार जगतार सिंह से टकरा गए। हालांकि, शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद पुलिस जांच में सामने आया कि हादसा सीधे बाइक सवार युवकों की गलती से हुआ था। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि इस हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित रणजीत सिंह निवासी गांव हांस कला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक हनि सिंह निवासी साउथ सिटी लुधियाना के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया है। जगतार सिंह निवासी हांस कला की इस हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है और आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह था पूरा मामला
शुक्रवार की देर शाम को स्कूटी सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार अपने वाहन से उछल कर कुछ दूरी पर सड़क के बीच सिर के बल जाकर गिर पड़ा। जिस कारण उसके सिर से खून बहने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। वही हादसे दौरान युवक भी दूसरी साइड गिर कर घायल हो गए थे। हादसे को लेकर किसी राहगीर ने एम्बुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस बुजुर्ग को लेकर अस्पताल गई। वहां पहुंचते ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इस हादसे दौरान कहा जाने लगा कि एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी बाइक आगे जा रही स्कूटी से जा टकरा गई। जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई थी।
लुधियाना में बुजुर्ग की मौत, दो घायल:स्कूटी से जा रहे थे, तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी
1