लुधियाना में आज एक बुजुर्ग ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। घटना जगराओं शहर से कुछ दूरी पर स्थित अखाड़ा गांव की है। परिजनों ने तुरंत उन्हें रायकोट रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उनकी मौत हो गई। मृतक जोरा सिंह के बेटे सुखदेव सिंह और अन्य परिजनों ने बताया कि गांव की पंचायत ने विकास कार्यों के तहत गली का निर्माण किया था। पंचायत ने वादा किया था कि गली की ऊंचाई उनके घर के बराबर ही रखी जाएगी। लेकिन निर्माण के बाद गली उनके घर से लगभग ढाई फुट ऊंची हो गई, जिससे उनका घर गली से काफी नीचा हो गया। पंचायत से हुआ था विवाद
हाल ही में हुई बारिश के दौरान गली का पानी उनके घर में घुस गया। इस समस्या को लेकर परिवार ने पंचायत से संपर्क किया। पंचायत ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला, तो बुजुर्ग ने स्वयं ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया। इस पर पंचायत ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी कि सरकारी संपत्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस घटना से दुखी होकर बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लुधियाना में बुजुर्ग ने जहर खाकर सुसाइड किया:गली ऊंची बनाने से घर में भरा पानी, पंचायत की शिकायत करने पर उठाया कदम
1