पंजाब के लुधियाना में बाइक सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर बीते दिन फेंक दिया। इस मामले में खुलासा हुआ कि मरने वाली युवती का नाम रेशमा है। रेशमा महाराज नगर नजदीक सर्किट हाउस गली नंबर 2 में किराए के मकान में अपने सास और ससुर के साथ रहती है। छुटपुट बातों को लेकर अक्सर सास-ससुर से होती थी रेशमा की झड़प दरअसल, रेशमा की उसकी सास और ससुर के साथ छुटपुट बातों को लेकर अक्सर लड़ाई होती रहती थी। बीते दिन उसके मकान मालिक मनोज ने पुलिस को बताया कि रेशमा का ससुर किशन और सास दुलारी उनके घर पर सेपरेट पोरशन लेकर रह रहे है। वीडियो वायरल होने पर मकान मालिक को हत्या का पता चला इन तीनों में 8 जुलाई को आपस में झगड़ा हुआ है। 9 जुलाई सुबह उसने देखा कि एक चादर में कुछ बांध कर गेट के पास रखा हुआ था। उसे लगा कि शायद आज किशन का परिवार कमरा खाली ना कर रहा हो। इसलिए उसने सामान बाहर निकाल रहे हो। लेकिन जैसे ही मैंने इंटरनेट पर बोरी से मिली लाश की वीडियो देखी तो मुझे पता चला कि कि किशन और उसकी पत्नी दुलारी ने मिलकर अपनी बहू की हत्या कर दी है और दो युवकों को लाश को ठिकाने लगाने के लिए कहा। लाश को ठिकाने लगाने वालों में अजय कुमार और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। दोनों आरोपियों ने रेशमा के शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरी को अपने मोटरसाइकिल पर लाद कर आरती चौक नजदीक बोरी फेंक दी जिन्हें राहगीरों द्वारा रोका गया लेकिन दोनों युवक बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गए थे। इस केस में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान ससुर किशन, सास दुलारी और अजय के रूप में हुई है। जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया है। आज इस केस में पुलिस प्रेस कान्फ्रेंस भी करेगी।
लुधियाना में बोरी में युवती की लाश मिलने का मामला:सास-ससुर के साथ हुई झड़प,गुस्से में आकर की हत्या,युवकों को बोला-ठिकाने लगा आओ
3