पंजाब के लुधियाना में भाजपा नेता नमन बांसल पर टिब्बा रोड गोपाल नगर में अज्ञात युवकों ने बीच सड़क अटैक कर दिया। नमन के हमलावरों ने थप्पड़ जड़े और उसकी पीठ पर दातर मारे। खून से लथपथ नमन ने एक दुकान में घुस कर खुद की जान बचाई। खून से लथपथ नमन ने अपने दोस्तों को सूचना दी। मौके पर पहुंच उसके दोस्तों ने उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया जहां उसकी पीठ पर टांके लगे है। पत्रकारों ने जब रात साढ़े 10 बजे टिब्बा रोड स्थित इलाके के लोगों से घटना संबंधी जानकारी ली तो एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ युवकों ने गोपाल नगर चौक के पास जमकर एक-दूसरे के साथ मारपीट की है। इस दौरान गोपाल नगर चौक के पास फायरिंग होने का भी शक है। अब ये फायर किसने किया इस बारे अभी कुछ पता नहीं चला। थाना टिब्बा की पुलिस को भी घटना की जानकारी मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 3 दिन से मिल रही थी धमकियां जानकारी देते हुए घायल नमन ने बताया कि वह भाजपा यूथ का उप-प्रधान है। उसकी दुकान गोपाल नगर में है। मुझे 2 से 3 दिन पहले थ्रेट भी मिली थी। मैं रोजाना की तरह ही दुकान से रात को निकला था। तभी कुछ युवक दुकान के आस-पास रेकी कर रहे थे लेकिन मैंने इतना ध्यान नहीं दिया। जैसे ही मैं कुछ आगे गया तो उक्त युवकों ने मुझे रोक लिया और पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है। मैंने उन्हें अपना नाम बताया तो उन लोगों ने कहा कि तुम अपना नाम झूठ बोल रहे हो। इतने में सड़क पर भागते हुए कुछ युवक आए। उनके हाथों में धारदार हथियार थे जिन्होंने आते ही पहले मेरे थप्पड़ मारे फिर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। किसी की दुकान में घुसकर बचाई जान मैंने किसी दुकान में घुस कर अपनी जान बचाई। मैंने आज तक इन युवकों को कभी इलाके में नहीं देखा। इस घटना के बाद मेरा परिवार भी सहम में है। नमन मुताबिक वह थाना टिब्बा की पुलिस को मामले की शिकायत देगा ताकि हमलावरों को दबोचा जा सके।
लुधियाना में भाजपा नेता नमन बांसल पर अटैक:3 दिन से मिल रही थी धमकियां,पीठ पर मारे दात,फायरिंग का भी शक
1
previous post