लुधियाना में पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला से 255 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी अमनदीप कौर उर्फ अमने मोगा के गांव ठठी भाई समालसर की रहने वाली है। वह मोगा और लुधियाना समेत कई शहरों में हेरोइन की सप्लाई करती थी। यह कार्रवाई जगराओं के थाना सुधार की पुलिस ने की है। थाना सुधार के एएसआई मनोहर लाल पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। टोल प्लाजा के पास ड्रेन पुल बुढेल मेन रोड पर एक महिला दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी देखते ही उसने अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और झाड़ियों से लिफाफा बरामद किया। लिफाफे में से हेरोइन मिली। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है। उसका पति मेहनत-मजदूरी करता है। पैसों के लालच में उसने नशा तस्करी शुरू कर दी। वह काफी समय से यह काम कर रही थी। पुलिस ने महिला को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि महिला इतनी मात्रा में हेरोइन कहां से लाई थी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह सुधार इलाके में किसे हेरोइन देने आई थी।
लुधियाना में महिला नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, सप्लाई करने जा रही थी; पुलिस को देख लिफाफा झाड़ियों में फेंका
3