लुधियाना के जगराओं में पुलिस ने नशा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। सीआईए स्टाफ की पुलिस ने एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 30 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान रूस्तम, रीटा और शौकत मसीह के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के एसआई गुरसेवक सिंह के अनुसार, गश्त के दौरान नहर पुल गांव कुलार के पास रूस्तम और रीटा चूरापोस्त बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। शक होने पर ली तलाशी संदेह के आधार पर जब तलाशी ली गई तो उनके पास से चूरापोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मध्य प्रदेश से चूरापोस्त लाकर जगराओं और आसपास के गांवों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी तस्करों के नाम सामने आ सकते हैं।
लुधियाना में महिला समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार:चूरापोस्त बरामद, ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, मध्य प्रदेश से लेकर करते थे सप्लाई
1