पंजाब के लुधियाना में थाना डिवीजन नंबर 6 के इलाके में लगातार स्नैचिंग की वारदातें हो रही है और इलाका पुलिस के हाथ खाली है। बदमाश सरेआम मार्केटों और रेहडिय़ों पर खान-पान कर रहे लोगों के चैन तक झपट रहे है। ताजा मामला जनता नगर चौक का सामने आया है। वहीं एक स्नेचिंग की वारदात की वीडियो भी सामने आई है। ये वीडियो ढोलेवाल की है। 25 जुलाई रात की है घटना जानकारी देते हुए मोटर स्पेयर पार्ट्स कारोबारी दीपक तनेजा ने कहा-न्यू साइकिल मार्केट गिल रोड के रहने वाले है। 25 जुलाई की रात मैं करीब 8 बजे अपने घर से माल तुलवाने के लिए राजा कांटे पर गया था। जिसके बाद लुधियाना शाही सूद नजदीक संधू चिकन पर सूप पी रही थी तभी अचानक सिर पर टोपी पहने हरी टी-शर्ट में एक युवक ने मेरे गली में पहनी सोने की चैन झपट ली। बदमाशों ने कई जगहों पर की स्नैचिंग,सीसीटीवी में हुए कैद कुछ दूरी पर उस स्नेचर का साथी बाइक स्टार्ट करके खड़ा था जिस पर बैठ स्नेचर फरार हो गया। बदमाश करीब साढ़े तीन तोले की चैन झपट कर ले गए। दीपक ने कहा-उसने जब बदमाशों का पीछा किया तो वह गलियों से होते हुए भाग गए। उसने इलाके में जब सीसीटीवी चैक किए तो वही बदमाश ढोलेवाल रमन चिकन के बाहर खड़े एक युवक की चैन झपट कर भागते हुए फुटेज में भी कैद हो गए। इन बदमाशों ने इलाके में कई जगह पर झपटमारी की है। दीपक मुताबिक थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को उसने शिकायत दी है लेकिन अभी तक पुलिस की कार्रवाई ढीली नजर आ रही है। उधर, थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर को इस संबंधी 2 बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।
लुधियाना में मोटर स्पेयर पार्ट्स कारोबारी से स्नेचिंग,VIDEO:पुलिस के हाथ खाली, कई जगहों पर की झपटमारी,सीसीटीवी में दिखे बदमाश
6