लुधियाना के जगराओं में मेहनत-मजदूरी करने वाले दो लोगों ने नशे की पूर्ति के लिए एक नाबालिग से मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद पीड़ित ने खुद लुटेरों का पता लगाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दलेर सिंह और वीरू सिंह के रूप में हुई है, जो गांव डल्ला के निवासी हैं। पीड़ित जसमान सिंह उर्फ जस गांव गिद्दडविडी का रहने वाला है। वह अपनी बुआ मनदीप कौर के घर ख्वाजा बाजू में काफी समय से रह रहा है। बाजार से घर लौटते समय वारदात पीड़ित की शिकायत के अनुसार, वह कल किसी काम से बाजार गया था। जब वह बाजार से अपनी बुआ के घर वापस लौट रहा था। तब डिस्पोजल रोड पर पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। दोनों आरोपी नशे के आदी इसके बाद जसमान ने खुद ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। उसे पता चला कि मोबाइल छीनने वाले आरोपी गांव डल्ला के रहने वाले हैं, जो जगराओं में लेबर का काम करते हैं। दोनों नशे के आदी होने के कारण लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। जसमान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
लुधियाना में मोबाइल छीनने वाले दो गिरफ्तार:नशे के लिए की वारदात, नाबालिग ने आरोपियों का खुद लगाया पता
1