पंजाब के लुधियाना में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ग्यासपुरा इलाके से मिला है। मरने वाले का नाम प्रदीप तिवाड़ी है। वह फोकल प्वाइंट में किसी फैक्ट्री में काम करता था। बीती शाम करीब 5 बजे घर से गोल-गप्पे खाने का कहकर गया था लेकिन जब रात तक वह वह वापस नहीं लौटा तो पूरा परिवार हैरत में पड़ गया। सीसीटीवी में प्रदीप को लाद कर ले जाते नजर आए दो संदिग्ध व्यक्ति परिवार ने पुलिस को सूचित किया। थाना डाबा की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी भी लगी है जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति प्रदीप को बाइक पर लाद कर ले जाते हुए नजर आ रहे है। दोनों व्यक्ति कौन है इस बारे अभी पता नहीं। बाइक पर दिख रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है। बापू मार्केट में मिला शव जानकारी देते हुए मृतक प्रदीप तिवाड़ी के रिश्तेदार विजय ने कहा-प्रदीप का जन्म लुधियाना का है। वह महादेव नगर के रहने वाले है। यही उसने शिक्षा पूरी की है। फोकल प्वाइंट इलाके में वह किसी फैक्ट्री में काम करता था। कल वह काम से वापस आया और गोल-गप्पे खाने का कहकर घर से गया था लेकिन देर रात तक जब वह वापिस नहीं लौटा तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी। बापू मार्केट के पास देर रात प्रदीप का शव मिला है। वीडियो में नजर आ रहे युवक संदिग्ध है। वह लोग प्रदीप को कैसे जानते थे इस बारे भी अभी पता नहीं है। उधर, थाना डाबा की पुलिस मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। जल्द केस को सुलझा लिया जाएगा।
लुधियाना में युवक का मिला शव:बाइक सवार पर लाद कर लेजाते दिखे दो व्यक्ति,पुलिस जांच में जुटी
3