पंजाब के लुधियाना में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। युवक फोल्डिंग मशीन का काम करता था। आज दोपहर करीब अढ़ाई बजे सिविल अस्पताल में डाक्टरों ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम किया। थाना टिब्बा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पता करने में जुटी है कि मरने वाले युवक की मौत का असल वजह क्या है। मृतक का नाम तुषार कुमार (23) है। मृतक की दौ बहनों और भाई है। पहले वह मैडिकल की दुकान पर काम करता था लेकिन अब अपने किसी रिश्तेदार के साथ मिलकर फोल्डिंग मशीन का काम कर रहा था। सुसाइड के समय घर पर था तुषार अकेला जानकारी अनुसार तुषार का परिवार घर से बाहर था। वह घर पर अकेला था। उसके घर की चादरों को फाड़ कर रस्सी बनाकर फंदा लगा आत्म हत्या कर ली। परिजन जब घर लौटे तो उन्होंने उसे फंदे से लटकता देख तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित किया। तुषार का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिवार का रो-रोकर बुराहाल है। उधर, थाना टिब्बा की पुलिस सुसाइड के कारणों का पता करने में जुटी है। थाना टिब्बा के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन एसएचओ ने फोन नहीं उठाया।
लुधियाना में युवक ने किया सुसाइड:फोल्डिंग मशीन का करता था काम,चादरों को फाड़ बनाया फंदा,वजह जानने में जुटी पुलिस
1