पंजाब के लुधियाना में कच्ची गली में रेडीमेड कारोबारियों में झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर डंडों से हमला किया गया। हमले में दो युवक घायल हुए है। एक घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे डीएमसी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। झड़प की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। घायलों ने थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को शिकायत दी। पड़ोसी को भेजा था बेटे का रिश्ता,उसी रंजिश में की मारपीट जानकारी देते हुए दविंदर कुमार ने कहा कि उनके बेटे आशीष की पड़ोस में रेडीमेड की दुकान करने वाले व्यक्ति की बेटी के साथ बातचीत थी। करीब 6 महीने पहले उन्होंने उस युवती के परिवार को रिश्ता भेजा था लेकिन उन्होंने रिश्ता करने से मना कर दिया और कहा कि वह अपनी बिरादरी में ही बेटी की शादी करेंगे। कुछ दिन हमने किसी तरह की कोई बात नहीं की। फिर उनके किसी रिश्तेदार के जरिए हमने रिश्ता भेजा लेकिन उन्होंने फिर से मना कर दिया जिसके बाद हमने अपने बेटे को भी समझाया और सब कुछ ठीक हो गया। अचानक से शनिवार की रात पड़ोसी और उसके कुछ रिश्तेदारों ने बेटे आशीष और उसके दोस्त वरुण से जमकर दुकान के बाहर मारपीट की। वरुण के गंभीर चोट लगी है जो डीएमसी अस्पताल में दाखिल है। थाना डिवीजन नंबर 4 में दी है शिकायत घायल आशीष ने कहा कि आज भी पड़ोसी दुकानदार की बेटी उससे शादी करना चाहती है लेकिन वह उससे रोजाना मारपीट करते है। शनिवार रात वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। तभी लड़की के परिजन उसके पास आए और बहसबाजी करने लगे। गुस्से में आकर उन लोगों ने जमकर मारपीट की और मेरे गले में पहनी गोल्ड की चेन तक झपट ली। थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लुधियाना में रेडीमेड कारोबारियों में झड़प,2 के सिर फूटे:पीड़ित बोला-6 महीने पहले भेजा था बेटे का रिश्ता,लड़की वालों ने मना किया,रंजिश में की मारपीट
2