लुधियाना में जगराओं के वार्ड नंबर 18 के पार्षद रविंदरपाल सिंह राजू कामरेड ने सोमवार को लाइव आकर भूख हड़ताल का ऐलान किया। उन्होंने चार प्रमुख मांगों को लेकर 7 जुलाई से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। पार्षद राजू ने शहर में कूड़े की सफाई और डंपिंग व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने ईओ पर जन्मतिथि में हेराफेरी कर नौकरी लेने का आरोप लगाया है। साथ ही अवैध कॉलोनियों और नक्शों की जांच की मांग की है। टैक्स विभाग में कथित घोटाले की जांच भी उनकी मांगों में शामिल है। कौंसिल प्रधान को पद से हटाने की कोशिश का आरोप पार्षद ने आम आदमी पार्टी के विधायक पर कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राना को कुर्सी से उतारने की साजिशें रचने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासन में प्रधान जतिंदरपाल राना ने 13.38 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए। इनमें रायकोट रोड, डिस्पोजल रोड, सुभाष गेट रोड समेत कई सड़कों का निर्माण शामिल था। इस के अलावा प्रधान ने 3.44 करोड़ रुपए मशीनरी लेकर आने का दावा ठोका है। वोटिंग में विधायक को मिली असफलता आप सरकार बनने के बाद प्रधान राना को हटाने के प्रयास लगातार किए गए। वोटिंग में विधायक को असफलता मिली। फिर राना पर झूठे आरोप लगाए गए। हाईकोर्ट ने उन्हें बहाल किया। कब्जा करवाने के आरोप भी जांच में झूठे साबित हुए। प्रधान राना तो करीब सालों तक चिट्ठियों में उलझाए रखा। ताकि विकास कार्य ना करवा सके। पार्षद राजू ने नगर कौंसिल की मशीनरी की चाबियां गायब होने का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना है कि अधिकारियों के अनुसार चाबियां एसडीएम या विधायक के पास हैं। उनका आरोप है कि यह प्रधान राना को विकास कार्य से रोकने की रणनीति है।
लुधियाना में लाइव आकर पार्षद का भूख हड़ताल का ऐलान:विधायक-अधिकारियों पर लगाए आरोप, 7 जुलाई से आंदोलन शुरू करने की घोषणा
2