लुधियाना जिले में सरकार की नई लैंड पूल पॉलिसी का विरोध तेज हो गया है। इस मुद्दे पर बुधवार गांव मलक में तीन गांवों के लोगों की बैठक हुई। मलक, अलीगढ़ और पोना गांव के लोगों ने 7 जुलाई को जगराओं के मेन चौक पर धरना देने का निर्णय लिया है। सरकार पंजाब भर में 40 हजार एकड़ जमीन को अर्बन एस्टेट में विकसित करने की योजना बना रही है। इन तीनों गांवों की जमीन भी इस योजना में शामिल है। गांव निवासियों के मुताबिक उनके गांव की 526 एकड़ के करीब जमीन पर सरकार कब्जा जमाना चाहती है। इसके विरोध में गांव वालों ने एक कमेटी का गठन किया है। किसान के लिए जमीन ही सब कुछ कमेटी के प्रधान और पूर्व सरपंच गुरविंदर सिंह पोना ने कहा कि किसान के लिए जमीन ही सब कुछ है। बिना जमीन के किसान तड़प तड़प कर मर जाए। उससे अच्छा है कि सरकार जमीन मालिकों को लाइन में खड़ा कर गोली मरवा दे। किसान मरना पसंद करेगे। गांव वालों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन 7 जुलाई सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार नहीं जागी तो किसान और मजदूर कड़ा जवाब देंगे। बैठक के दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
लुधियाना में लैंड पूलिंग का विरोध:किसान बोले-उनके लिए जमीन ही सब कुछ, 7 जुलाई को धरने का ऐलान
2