पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लुधियाना में शहीद के परिवार से आज यानी सोमवार को मुलाकात की। जिले के मानुपुर गांव में शहीद लांस नायक प्रितपाल सिंह के परिवार से मिले। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में प्रितपाल सिंह ने राखी के दिन यानी 9 अगस्त को अपनी जान न्योछावर कर दी थी। मंत्री बैंस ने शहीद की पत्नी मनप्रीत कौर, पिता हरबंस सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी शहीद प्रितपाल सिंह और शहीद हरमिंदर सिंह के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। शहीद प्रितपाल सिंह की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। वे अप्रैल में ड्यूटी पर लौटे थे। परिवार के साथ दिवाली मनाने का उनका वादा अधूरा रह गया। मंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमारे सैनिक अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। दुश्मन ताकतें शांति भंग करने की कोशिश करती हैं, लेकिन हमारे वीर जवान देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दे देते हैं।
लुधियाना में शिक्षा मंत्री शहीद के परिवार से मिले:राखी के दिन कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए, फरवरी में हुई थी शादी
1